
घनश्याम साहू
झूरानवागांव में आज सरपंच पद का शपथ से पहले सरस्वती माता एवं भारत माता के चित्र पर पुजा अर्चना कर पुष्प अर्पित किया तत्पश्चात सरपंच के साथ नवनिर्वाचित 10 पंच ने शपथ लिया। सरपंच एवं पंचों को ग्राम पंचायत के सचिव मनीराम साहू ने शपथ दिलाया शपथ पश्चात हमारे ग्राम के गण मन्य नागरिकों में से शीतल राम साहू ने ग्राम पंचायत में नवनिर्वाचित सभी पंच सरपंचों को आशीर्वाद के वचन दिए उन्होंने कहा ग्राम पंचायत के विकास के लिए सब मिलकर काम करेंगे तत्पश्चात तुलेश्वरी साहू ने भी ग्राम पंचायत के सभी पंच सरपंच को बधाई देते हुए गांव के विकास के लिए हमेशा तैयार रहने के लिए संबोधित किया।

संबोधन के अगले क्रम पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिक टीकाराम साहू ने पंच सरपंच के अधिकार एवं कर्तव्यों का प्रकाश डाला उन्होंने यह बात कहा कि हमारा अंत्योदय जो अंतिम व्यक्ति है वहां तक केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के योजनाओं का लाभ ग्राम के अंतिम व्यक्ति को मिले और साथ ही हमारे ग्राम को एक आदर्श पंचायत नशा मुक्ति पंचायत एवं भ्रष्टाचार से मुक्त पंचायत बनाने का आह्वान किया इस कार्यक्रम में सम्मान के साथ श्री डोमन लाल साहू शीतल राम साहू रोहित पटेल तीरथ राम साहू लाल जी साहू नरोत्तम साहू परदेसी यादव तुलेश्वरी साहू और ग्राम से अश्वनी ध्रुव अर्जुन साहू, भीमसाहू , अरुण साहू सारंग सिंह साहू राजू देवदास पंचो में चैनसिंह को साहू संतु पटेल गणेश यादव दीनदयाल निषाद खूमलता साहू एवं सभी पांच उपस्थित थे यह कार्यक्रम हमारे संपूर्ण ग्राम पंचायत के प्रांगण पर संपन्न हुआ सभी में खुशी की लहर हुआ और ग्राम पंचायत के पंचायत से ग्राम पंचायत की विकास के साथ मूलभूत जो विकास हमारे ग्राम के ग्राम वासियों को मिलना चाहिए इसका सभी आह्वान किया भारत माता की जय में नव निर्वाचित सरपंच फलेन्द्र साहू गांव के साथ ग्राम पंचायत की विकास की अपना विजन जन समुदाय के बीच रखा। वही आभार प्रकट रोजगार सहायिका ममता साहू ने किया।
