
घनश्याम साहू
ग्राम पंचायत कमरौद अंतर्गत आश्रित ग्राम परसवानी खसरा न. 346/1 का भाग शासकीय भूमि (खेल मैदान) में अतिक्रमण किया जा रहा है। वर्तमान में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के कारण आचार संहिता प्रभावशील है। चूंकि आचार संहिता के दौरान पंचायत अधीन समस्त प्रकार की चल एवं अचल संपत्ति की सुरक्षा व संरक्षण की जिम्मेदारी प्रशासन की प्रतिनिधियों की है। इसी संबंध में तहसीलदार कुरूद के समक्ष आवेदन किया गया वही कार्यवाही धीमी गति से हो रही है जिसके कारण अतिक्रमण पर प्रभाव नहीं हो रहा है जबकि अतिक्रमण को रोकने हेतु त्वरित कार्यवाही की आवश्यकता है। चूंकि आज ग्राम परसवानी के खेल मैदान पर आमजनो के द्वारा अतिक्रमण होने के कारण नवयुवक का भविष्य अंधकारमय हो रहा है तथा ग्राम में खेलकूद एवं अन्य शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य को दुरूस्त करने का एकमात्र स्थल ग्राम में उक्त खेल मैदान ही है उसे भी ग्रामीण जन सहित अतिक्रमण को बढ़ावा दिया जा रहा है वही प्रशासन से निवेदन करते हुए नवयुवको के आने वाले भविष्य को ध्यान में रखते हुए खेल मैदान में हो रहे अतिक्रमण को हटाने एवं खेल मैदान को जल्द से जल्द आरक्षित व सुरक्षित करने की बात कही है आप देखना यह होगा कि अतिक्रमण धारी पर कब तक कार्रवाई होता है आशीष, यादव,गोपी साहू ओमप्रकाश साहू,मिथलेशदास मानिकपुरी,दुर्गेश,सतीश साहू,लच्छनु, यादव,लक्कीbयादव,गौरवसाहू,शिवचरण,
धनेश्वर साहू आदि
