
घनश्याम साहू(thechhattisgarhnews)
कुरूद 15 फरवरी प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (PM SHRI) योजना के तहत कम्युनिटी पार्टिसिपेशन के अंतर्गत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 7 के विद्यार्थियों को शासकीय माध्यमिक शाला चर्रा का शैक्षिक दौरा कराया गया। इस विज़िट का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा प्रणाली की विविधता से अवगत कराना, सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना और सह-शैक्षिक गतिविधियों में उनकी सहभागिता को बढ़ावा देना था इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शासकीय माध्यमिक शाला चर्रा
के संपूर्ण परिसर का भ्रमण किया और वहां की विभिन्न शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक गतिविधियों में भाग लिया। छात्रों ने स्कूल की प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लासरूम और खेल सुविधाओं को नजदीक से देखा और उनके महत्व को समझा।वही विद्यार्थियों ने ली गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी
दौरे के दौरान पीएम श्री विद्यालय के छात्रों ने चर्रा के शासकीय माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों के साथ विभिन्न शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों में हिस्सा लिया। इनमें कला एवं शिल्प, विज्ञान प्रयोग, समूह चर्चा, खेलकूद आदि शामिल थे। बच्चों ने आपस में बातचीत कर अपने अनुभव साझा किए और एक नई शैक्षिक संस्कृति से परिचित हुए। छात्रों का अनुभव पीएम श्री विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस दौरे को ज्ञानवर्धक और रोमांचक बताया। एक छात्रा एंजल वाल्दे ने कहा, “इस विज़िट से हमें शासकीय माध्यमिक शाला चर्रा की शैक्षिक पद्धतियों के बारे में जानने का अवसर मिला। यहां की स्मार्ट क्लास और प्रयोगशालाएं बहुत प्रभावशाली लगीं।

वहीं, एक अन्य छात्र ऋषभ ने कहा, “हमने यहां के छात्रों के साथ विभिन्न खेल खेले और नई दोस्ती भी हुई। यह एक यादगार अनुभव था पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्या ग्लोरिया मिंज जी ने इस अवसर पर कहा, “ऐसी शैक्षिक यात्राएं विद्यार्थियों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यह दौरा न केवल छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि इससे उनमें सामाजिक समरसता की भावना भी विकसित हुई। भविष्य में भी हम इस तरह के शैक्षिक दौरों का आयोजन करते रहेंगे। शासकीय माध्यमिक शाला , चर्रा की हेड मास्टर सत्यरूपा साहू ने भी पीएम श्री योजना के तहत आए विद्यार्थियों का स्वागत किया और दोनों विद्यालयों के बीच इस प्रकार के शैक्षिक आदान-प्रदान को भविष्य में जारी रखने की बात कही।इस कार्यक्रम के संयोजक हिमांशु त्रिपाठी रहे।इस दौरे ने छात्रों के मन में शिक्षा और सामुदायिक सहभागिता के प्रति एक नई जागरूकता पैदा की और उनके लिए एक प्रेरणादायक अनुभव बन गया।
