छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन कुरूद ने शिक्षक परिवार को संवेदना राशि भेंटकर दिया उदारता का परिचय

घनश्याम साहू (thechhattisgarhnews)

31 जनवरी को सहायक शिक्षक फेडरेशन कुरूद अपने दिवंगत शिक्षक साथी कुलदीप कोसरिया के नाहवन श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने संगठन के सदस्यों के सहयोग से दिवंगत साथी के धर्मपत्नी देविका कोसरिया ,पुत्री लालसा कोसरिया को परिजनों की उपस्थिति में संवेदना राशि 36600 अर्पित किए। साथ ही संगठन की ओर से समस्त प्रकार के विभागीय सुविधाओं को दिलवाने में आवश्यक सहयोग करने की बात कही। विदित हो कि जब से सहायक शिक्षक फेडरेशन का गठन हुआ है तब से आज तक संगठन के किसी भी परिवार में दुखद घड़ी आती है तो फेडरेशन सहयोग के लिए पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहता है,इसी तारतम्य आज संवेदना राशि प्रदान की गई।फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष ने संवेदना राशि प्रेषित करने वाले समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए भावी समय में भी इसी प्रकार सहयोग के लिए आगे रहने हेतु अपने साथियों से अपील की।

आज सहायक शिक्षक फेडरेशन कुरूद की ओर से प्रांतीय प्रवक्ता हुलेश चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष लुकेश राम साहू, कोषाध्यक्ष फ़ालेश्वर कुर्रे, सहसचिव शंकर दास मानिकपुरी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिप्रा कन्नौजे, किरण साहू,सत्या साहू ,खिलेश्वर प्रसाद साहू, प्रदीप कुमार सोनबेर,भानु नेताम, सोमन कुमार साहू, देवनाथ साहु, चेतन लाल साहू, ख़ुमेश्वर साहू,हरिशंकर सेन गोविंद कुमार गायकवाड, आगेश्वर चंद्राकर, भूपेंद्र कुमार ध्रुव, पीतांबर कंवर ,मनोहर लाल ध्रुव, द्विज राम सोनकर, खुमान साहू, ईश्वर दयाल कंवर,प्रमोद सिन्हा,भागीरथी सूर्यवंशी,भूपेंद्र कुमार साहू आदि अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!