
घनश्याम साहू (thechhattisgarhnews)
कुरूद ब्लाक के अंतर्गत आने वाले नवीन प्राथमिक शाला चर्रा में आज दिनांक 27 जनवरी को नवीन प्राथमिक शाला चर्रा के सहायक शिक्षक कुलदीप कोसरिया का आकस्मिक निधन हो गया जिसकी सूचना प्रधान पाठक देवनाथ साहू द्वारा कार्यालय को दिए जाने के उपरांत विभाग प्रमुख विकासखंड शिक्षा अधिकारी सी. के.साहू ने तुरंत संज्ञान में आते ही नियमानुसार प्रक्रिया पूरी कर शाखा प्रभारी जी.एस.पोटाई के साथ दिवंगत शिक्षक के घर स्वयं उपस्थित होकर एग्रीसिया राशि 50000 नगद उनकी धर्म पत्नी देविका कोसरिया को एवं पुत्री कुमारी लालसा व परिजनो की उपस्थिति में प्रदान किया। इस अवसर पर सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष लुकेश राम साहू, कोषाध्यक्ष फालेश्वर कुर्रे, कुरूद जोन प्रभारी चेतन लाल साहू,प्रधान पाठक देवनाथ साहु, ईश्वर दयाल कंवर, भागीरथी सूर्यवंशी , ललित कश्यप सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे।वही विकासखंड शिक्षाधिकारी सी.के.साहू ने उनकी धर्मपत्नी को विभाग से मिलने वाली समस्त सुविधाओं को जल्द प्रक्रियापूर्ण कर लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया।

इसी कड़ी में सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष लुकेश राम साहू ने अपने संगठन के सदस्यों से संवेदना पुष्प प्रेषित करने हेतु अपील की है। चूंकि कुलदीप कोसरिया जी हमारे संगठन के सक्रिय और कर्मठ सदस्य रहे है तथा सहायक शिक्षक फेडरेशन अपने प्रत्येक दिवंगत साथियों के परिजनों को दुखद घड़ी में संवेदना पुष्प प्रेषित करता आया है,इस बार भी सहयोग की अपेक्षा से अपील की गई है।उपस्थित शिक्षकों ने शोकाकुल परिवार को दुखद घड़ी से परिजनों को आगे बढ़ने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की,,,
