
प्रधान संपादक घनश्याम साहू
छ. ग.सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता हुलेश चंद्राकर, ने प्राथमिक,माध्यमिक स्कूलों में रोज रोज ऑनलाइन, और पोर्टल के कार्य,परीक्षा प्रश्नपत्र,और शिक्षा विभाग के बेतहाशा आदेश निर्देश से अब शिक्षक बाबू का काम कर रहे है,जबकि स्कूलों में शिक्षकों की संख्या दर्ज अनुपात में 2,3है आए दिन रोज रोज ऑनलाइन कार्य जो विभाग को करना चाहिए उसे सीधे स्कूलों के शिक्षकों पर थोपने का नया चलन शुरू हो गया है,और जाती प्रमाण पत्र, Cg स्कूल पोर्टल,बच्चों के अपार इस,जैसे सैकड़ों कार्य का दबाव शिक्षक झेल रहे है,इससे पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है,शिक्षक पढ़ाई नहीं करवा पा रहा है,और बाबू काम में लगे है, न तो विभाग डाटा के लिए मद देता है न ही कंप्यूटर,या स्कूल के लिए एंड्रॉयड मोबाइल, शिक्षा की गुणवत्ता की बात कही जा रही है, जबकि शिक्षक सब काम कर पा रहे है केवल शिक्षकीय कार्य को छोड़,ऐसे में 5वीं,8वीं का बोर्ड के प्रतिम में परीक्षा की परिकल्पना कैसे की जा सकती है,माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेनद है, की प्रदेश के सभी स्कूलों में कलेक्टर दरों पर कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की जाए जो ये समस्त कार्य कर सके और शिक्षक अपना बच्चों की पढ़ाई करवा सके…..
