प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बगौद में पूजा अर्चना के साथ विधि विधान से हुआ धान खरीदी का शुभारंभ

रिपोर्ट,,, घनश्याम साहू/thechhattisgarh news

धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 14 नवंबर को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बगौद में पूजा पाठ कर विधि विधान से धान की खरीदी प्रारंभ हो गया। वही समिति प्रभारी जितेन्द्र पाल एव तिलोकचंद जैन ने बताया कि बगौद सोसाइटी में आज लगभग 49से 50 के आसपास किसान सूखा मात्रा में धान लाए थे

धान की खरीदी के लिए प्रदेश के सभी उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है,7 नवम्बर से किसानों को दिए जा रहे टोकन सभी उपार्जन केन्द्रों में बायोमैट्रिक डिवाईस के माध्यम से उपार्जन की व्यवस्था की गई है। छोटे, सीमांत और बडे़ कृषकों के द्वारा उपजाये गए धान को निर्धारित समर्थन मूल्य में खरीदा जाएगा। इसके लिए 7 नवंबर से ही टोकन आवेदन की व्यवस्था आरंभ कर दी गई है। खरीदी सीजन में लघु एवं सीमांत कृषकों को अधिकतम 2 टोकन एवं बडे़ कृषकों को 3 टोकन की पात्रता होगी। वही खरीदी केंद्रों में तौल हेतु इलेक्ट्रानिक कांटा-बांट की व्यवस्था की गई है। खरीदी केंद्रों से धान का उठाव मिलर एवं परिवहनकर्ता के माध्यम से समय अनुसार कराने के निर्देश दिये गये है। सभी खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त बरदाने की व्यवस्था से लेकर बैठने के लिए छांव, पीने के लिए शुद्ध तेजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। यहां अच्छे और सुचारू रूप से धान खरीदी किया जा रहा है यह कोई भी प्रकार समस्या नही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!