
घनश्याम साहू (The Chhattisgarh news)
दिनांक 27/09/2025 दिन शनिवार को निर्वाचन आयोग छ.ग. सहायक शिक्षक / समग्र शिक्षक फेडरेशन के घोषणा उपरांत प्रदेश के सभी विकासखंडो में दो चरणों में निर्वाचन ब्लॉक अध्यक्षों का निर्वाचन / मनोनयन का क्रम जारी है। इसी कड़ी में ब्लॉक इकाई कुरुद का जनपद सभागार कुरूद में ब्लॉक अध्यक्ष का निर्वाचन / मनोनयन किया गया। जिसमें शिक्षको के हित के लिए हमेशा तत्पर,स्वच्छ छवि वाले लुकेश राम साहू, जो कि सहायक शिक्षक के रूप में प्राथमिक शाला आमापारा कमरौद में सेवा दे रहे है तथा वर्तमान में कार्यवाहक ब्लाक अध्यक्ष की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे। उन्हें पुनः ब्लॉक अध्यक्ष कुरुद के रूप में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित शिक्षकों ने मनोनीत किया। तदुपरांत ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी भुनेश्वर साहू (मगरलोड) ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे के छायाचित्र पर उपस्थित मातृशक्तियों के द्वारा पूजा अर्चना के साथ हुई। तत्पश्चात् भुनेश्वर साहू द्वारा 12:00 बजे से 1:00 बजे के बीच नामांकन आमंत्रित किया गया किन्तु लुकेश राम साहू की कार्यप्रणाली एवं उनके सरल व्यक्तित्व से प्रभावित सदन में एक भी नामांकन नहीं आया। तदुपरांत निर्वाचन अधिकारी के द्वारा मनोनयन प्रक्रिया को अपनाते हुए सदन से अध्यक्ष पद हेतु नाम प्रस्तावित करने का आग्रह किया गया, जिस पर संकुल अध्यक्ष कोर्रा कविन्द्र मारकण्डे ,जोन प्रभारी कुरुद चेतन साहू तथा सत्या साहू के द्वारा लुकेशराम साहू का नाम प्रस्तावित किया गया जिसका भेषज साहू, रोमन रात्रे, डोशन साहू, अभिषेक सिंह , व्यास नारायण सर्वांकर के साथ साथ सदन में उपस्थित सभी सदस्यों ने तालियों से एवं दोनों हाथ उठाकर समर्थन किया l, इस तरह अपनी विनम्र स्वभाव, सरल हृदय व स्वच्छ छवि वाले लुकेश राम साहू तीसरी बार सहायक शिक्षक / समग्र शिक्षक फेडरेशन का ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया।

उपस्थित सदस्यो द्वारा नव निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष लुकेश राम साहू का गुलाल लगाकर,फूलमाला पहनाकर, मिठाई खिलाकर स्वागत अभिनंदन कर बधाईया दी गई। निर्वाचन /मनोनयन प्रक्रिया के पहले सदन में पूर्व पदाधिकारियों को द्वारा पिछले कार्यकाल के अपने अनुभव साझा करने आमंत्रित किया गया जिसमे श्री लुकेश राम साहू ने अपने कार्यकाल के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि संगठन खडा होने से लेकर अब तक सहायक शिक्षक अपने विभिन्न मांगो जैसे वेतन विसंगति, क्रमोन्नति के लिए हमेशा संघर्षरत रहा हैं । इसके साथ साथ प्राथमिक प्रधान पाठक के पदो पर पदोन्नति कराने में हमारे संगठन की अहम भूमिका रही हैं साथ ही हमारे बीच के दिवंगत हुए साथियों के लिए संवेदना श्रद्धांजलि जैसे अनेकों कार्यों पर एवम विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डाला साथ ही संगठन की महती योजना ” संवेदना सहायता समिति ” में सभी साथियों को जुड़ने हेतु अपील किया।

प्रांतीय प्रवक्ता हुलेश चन्द्राकर द्वारा संगठन की एकता एवम मजबूती हेतु सदन को संबोधित किया, इसी कड़ी में ब्लाक प्रवक्ता रामेश्वर प्रसाद साहू ने संगठन / समाज सेवा में व्यक्तिगतरूप से रुचि लेकर एवं समर्पण भावना के साथ सभी को संगठन के प्रति आस्थावान एवं समर्पित होने का आग्रह किया। मातृशक्तियों की ओर से ममता साहू, भारती शेंद्रे, शिप्रा कन्नौजे ने भी सदन को संबोधित किया तत्पश्चात नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष लुकेश राम साहू द्वारा कार्यकारिणी गठन की दिशा में पूर्व कार्यकारिणी को यथावत रखते हुए पुनः कार्यकारी अध्यक्ष अवधराम यादव, कोषाध्यक्ष फालेश्वर कुर्रे, सहसचिव शंकरलाल मानिकपुरी, सचिव हेमलाल साहू, सलाहकार लच्छी राम साहू, शिवेंद्र सिंह ठाकुर का नाम प्रस्तावित किया गया तथा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिप्रा कन्नौजे, एवम प्रकोष्ठ सदस्य भारती शेंद्रे, ममता साहू, भूमिका साहू, पुष्पांजली कंवर, शकुन कंवर, सतरूपा दीवान, उर्वशी चंद्राकर, सत्या साहू, नरगिश परवीन को मनोनित किया गया।साथ ही संगठन के अगले बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करने का निर्णय लिया। संवेदना सहायता समिति के कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिसमें अध्यक्ष लिलेश्वर प्रसाद ग्वाल , सचिव लच्छी राम साहू, कोषाध्यक्ष चेतन राम साहू, हरिशंकर सेन, शेखन राम साहू जो कि बैंक प्रतिनिधि रहेंगे साथ ही सहायक शिक्षक फेड कुरूद के समस्त सदस्य समिति के पदेन सदस्य रहेंगे व संवेदना सहायता समिति के समस्त पंजीकृत सदस्य क्रियाशील कार्यकारिणी सदस्य रहेंगे। उपरोक्त निर्वाचन में ब्लॉक के समस्त पदाधिकारीगण, संकुल अध्यक्षगण, प्रधान पाठकगण, वरिष्ठ सदस्यगण एवं आम शिक्षक शिक्षिका उपस्थित हुए । उपरोक्त समस्त प्रक्रिया का संचालन हेमलाल साहू द्वारा किया गया । अंत में नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के सफलता पूर्वक संचालन के लिए ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी भुनेश्वर साहू व प्रक्रिया में सहभागिता देने वाले समस्त शिक्षक साथियों का संगठन की ओर से आभार व्यक्त किया।
