
ग्राम पंचायत कोकडी खैरा के सरपंच योगेश्वरी रमाकांत साहू ने पूर्व सरपंच टिकेश साहू को 15वें वित्त व अन्य मद के कार्यों की जांच कर शेष राशि रिकवरी करने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा पूर्व में निर्माण कार्य की कार्य कोड 104623485 का अवलोकन करने पर सही पाया गया और इसका भुगतान 09.08.2025 को कर दिया गया है। कार्य कोड 104631622 का अवलोकन करने पर इसमें किसी भी प्रकार का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है और पूर्व सरपंच द्वारा राशि-179500.00 का भूगतान कर लिया गया है और इसको जांच के लिए दिनांक 16.06.2025 आवेदन जमा किया गया है।कार्य कोड 104641426 का अवलोकन करने पर इसमें किसी भी प्रकार का कार्य प्रारंभ नही हुआ है

पूर्व सरपंच द्वारा राशि-179500.00 का भूगतान कर लिया गया है और इसको जांच के लिए दिनांक 16.06.2025 आवेदन जमा किया गया है।कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है किस आधार पर कार्य का मूल्याकंन सत्यापन किया गया है यह एक विचारनीय विषय है ग्राम पंचायत पदाधिकारियों द्वारा सर्व सहमति से विभिन्न कार्यों को जाँच के लिए आवेदन दिनांक 16.06.2025 को जमा किया गया है किंतु आज पर्यंत तक आपके द्वारा किसी भी प्रकार का जॉच प्रारंभ नहीं किया है यह एक विचारनीय विषय है।आपके द्वारा कार्य को बगैर जॉच किये नियोजक को राशि भुगतान करने का दबाव बनाया जा रहा है यह एक चिंतनीय विषय है।जाँच के लिए आवेदन की प्रति सलग्न है। ग्राम पंचायत कोकडी खैरा में विकास कार्य बाधित है जिससे ग्राम की विकास नहीं हो पा रहा ह
