गौरव ग्राम फुसेरा में श्रीकृष्णा जन्माष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया

घनश्याम साहू (the chhattisgarh news)

ग्राम फुसेरा में समाजिक समरसता के साथ बहुत ही हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। गांव के छोटे-छोटे बाल गोपाल को कन्हैया का रुप धारण कर पूजा अर्चना के साथ सभी पर पुष्प वर्षा आयोजन को गति प्रदान किया गया। साथ ही विविध कार्यक्रम मटका फोड़ रस्सा खिंच कुर्सी दौड़ बच्चों और महिलाओं के मनोरंजक गेम दही लूट के आनंद के साथ ग्राम वासी भाव विभोर हो उठें। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सरपंच जमुना देवी ने वक्तव्य में कहा हमारा देश संस्कार धानी है सदियों से चली आ रही परंपराओं को कायम रखना व जमीनी स्तर पर सामाजिक समरसता के साथ हर छोटी-बड़ी पर्व पर ग्राम वासी एकजुटता का परिचय देते हुए कार्य किया जाएं तो ग्राम को प्रगतिशील से प्रतिष्ठित बनाने की कल्पना वास्तविकता में साकार हो सकती है सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार साहू ने कहा समाजिक सनातनी धर्म पर्व त्यौहार ग्रामवासियों को एक सूत्र में बांधने का काम करता है स्थानीय लोगों के साथ आत्मीय लगाव बढ़ता है समुदाय के हर उम्र वर्ग चाहे वो बच्चा हो, महिला पुरुष हो या फिर बुजुर्ग ग्राम विकास से जुड़ते चले जाते हैं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामीण अध्यक्ष करण लाल बंजारे,पूजा साहू ,डां लोकेश कुमार, रमाकांत साहू ,शिक्षक योगेन्द्र कुमार साहू ,डोमार सिंह साहू ढालचंद नोहर उपसरपंच शेषपाल वर्मा नरेंद्र नेताम गणेश भीमो बंसी लहरी विष्णु यादव भुलऊ मारकंडे उमेश यादव नन्द यादव मधुसूदन वर्मा डॉ धर्मेंद्र भिमो नेमीचंद लहरी नरेन्द्र वर्मा कंचननेताम प्रियंका साहू गोपेश्वर साहू भावना साहू तिजिया यादव वंदना वर्मा निर्मला वर्मा शकुन भिमो राजेश कुमार भोजराम लहरी भुलऊराम चन्द्रशेखर समस्त ग्राम वासी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत फुसेरा व ग्रामवासी के सहयोग से सम्पन्न हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!