
घनश्याम साहू
कुरूद ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बगौद के चंडी मंदिर एवं मारा देव मंदिर प्रांगण में पूरे सावन मास में जय चंडी सेवा समिति द्वारा निरंतर जस गीत का गायन का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें पूरे ग्रामीण जस गीत का श्रवणपान किया वहीं ग्रामीण वरिष्ठजन त्रिलोकचंद जैन ने बताया कि यह सावन मास के पूरे दिन जय चंडी मंदिर बाजार चौक में जय चंडी जस गीत समिति के द्वारा यह कार्यक्रम निरंतर चला और माता सेवा में समर्पित रहे प्रमुख गायक बिसहत राम जी साहू, यमन साहू, संतोष चंद्राकर, जाहरु राम पटेल, कंवल पटेल, रामेश्वर ध्रुववंशी, मनोज पटेल, बउवा बंजारे, बुधराम साहू, बिसौहा पटेल, कार्तीक साहू, कंगला पटेल, तेज साहू, जानू साहू, कांशी पाल, एवं जय चण्डी सेवा समीती के अध्यक्ष पीलू राम ध्रुव, हूबलाल साहू, बाला पटेल, सभी ने मिल कर प्रत्येक श्रावण परम्परा अनुशार जश गित गा कर इस वर्ष भी बगौद ग्राम की आराध्य देवी मां चण्डी की ग्राम की खुशहाली के लिये आशीर्वाद प्राप्त किया
