कुरूद नगर पंचायत के अध्यक्ष ज्योतिभानु चंद्राकर ने तालाबों को स्वच्छ निर्मल रखने के लिए तालाब क्लीनिंग मशीन का शुभारंभ किया

घनश्याम साहू(TheChhattisgarhnews)

कुरूद को जल संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए विधायक अजय चन्द्राकर एवं नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योतिभानु चन्द्राकर के विशेष प्रयास से कुरूद जल संरक्षण की दिशा में अहम कदम बढ़ाते हुए दुर्ग नगर निगम से तालाबों की सफाई के लिए तालाब क्लीनिंग मशीन लाया गया है। जिसका शुभारंभ अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर के द्वारा कुरूद नगर की जीवनरेखा कहे जाने वार्ड क्रं 05 स्थित जलसन तालाब से किया गया। इस क्लीनिंग मशीन के माध्यम से तालाबों की जलकुंभी व अन्य कचरों की सफाई सुनिश्चित हो सकेगी वही साथ जल संरक्षण को भी बढ़ावा मिल सकेगा उन्होंने आगे बताया कि यह केवल तालाबों की सफाई का कार्य नहीं, बल्कि पूरे कुरूद नगर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने की दिशा में एक व्यापक मुहिम है नगर पंचायत हर स्तर पर प्रयासरत है।

इसी क्रम में शहर क्षेत्र में स्थित तालाबों की सफाई क्लीनिंग मशीन के द्वारा किया जायेगा इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, पार्षद मिथलेश बैस, मनीष साहू, सुश्री कविता चन्द्राकर, उत्तम साहू, रविप्रकाश मानिकपुरी, सितेश सिन्हा, महेन्द्र गायकवाड़, मूलचंद सिन्हा, नगर पंचायत सीम सीएमओ महेन्द्र राज गुप्ता, उपअभियंता भोजराज सिन्हा सहित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!