दिलीप जादवानी के घर के बाहर खड़ी बजाज प्लेटिना मोटरसायकल पार

धमतरी जिले के कुरुद थाना अंतर्गत चोरी लूटपाट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। थमें भी तो कैसे? पुलिस को दारु और माल मलाई से फुर्सत मिले तब न। फिर चोरी, लुटपाट, वाहन चोरी पर ध्यान रहे तो कैसे? कहावत है जहां लाभ है वहीं शुभ भी है। किसी की गाढ़ी कमाई लूट जाये इससे पुलिस का क्या बिगड़ जायेगा? कुछ एक मामलो में कार्यवाही कर पुलिस विभाग फोटो खिंचवाकर अपनी पीठ थपथपा ले रहा है। वैसे कुरुद थाना हमेशा सुर्खियों में बना ही रहता है,कभी सुंदरता को लेकर तो कभी गन्दगी को लेकर कभी रिपोर्ट दर्ज करवाने आये प्रार्थी से मारपीट करने पर तो कभी चोरी लूटपाट को लेकर तो कभी उड़ता कुरुद को लेकर या कुछ दिनों पूर्व कुरुद नगर से कुछ दूर दो मुख्य मन्दिरो की चोरी को लेकर,जिसमे एक मंदिर तो पुलिस थाने से महज कुछ दूरी पर स्थित हैं,जैसे तैसे कुरुद पुलिस का पीछा छूटा कि नगर में चोरों ने पुलिस विभाग को एक नई चुनौती पेश कर दी हैं।
ताजा मामला कुरुद के दिलीप जादवानी का है। जादवानी के घर चोर ने घर के बाहर खड़ी बजाज प्लेटिना मोटर सायकल CG05AG5014 को बड़े आराम से चोरी कर ली,जबकि जादवानी का घर मेन रोड से लगा हुआ है, सोचनीय विषय यह है कि जब मेंन रोड़ से लगे घर सुरक्षित नहीं है तो उनका क्या जो अंदरूनी हैं,सूचना थाने को दी गयी। थाना प्रभारी राजेश जगत ने शिकायत पत्र लेकर अपने कर्तव्य की इहिकर ली है। इसके कुछ दिनों पूर्व ग्राम राखी के एक व्यक्ति को नगर के व्यस्तम सड़क पर गुंडागर्दी कर लूट पाट किया गया। यह कोई पहला मामला नही है रोज इसी तरह के कई मामले सामने आते हैं परंतु लोक लाज के भय के कारण या यूं कहें पुलिस थाने के चक्कर लगाने के डर से लोग शिकायत दर्ज नही करवाते,ऐसा ही एक मामला कुरुद नगर के केनाल रोड़ पर मंजन बेचने आये व्यक्ति के साथ घटित हुआ दो लोग मोटर सायकल से आये और डरा धमका कर उसका मोबाइल और पैसा लेकर रफू चक्कर हो गए, डर की वजह से उसने शिकायत दर्ज नही कराई वही कुछ दिनों पूर्व चंद्राकर भवन के पास एक स्कूटी पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया था जिसकी शिकायत थाने में किया गया किन्तु चोरो के नसीब में गाड़ी नही थी जिस वजह से चाबी बनवाते पकड़ में आ गए,
चोरों लुटेरो में पुलिस का ख़ौफ़ नहीं होने की वजह से लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं। हाल में ही कुरुद थाना क्षेत्र से चोरी के कई मामले दर्ज किए गए हैं। सभी शिकायतों पर अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!