
घनश्याम साहू (The Chhattisgarh news)
आज दिनांक 28/06/2025 को सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन कुरूद द्वारा अपने दिवंगत सहायक शिक्षक स्व.टीकम साहू जो कि प्राथमिक शाला सिर्वे में कार्यरत थे,उनकी धर्मपत्नी रोहिणी साहू को ग्राम मोगरा पहुंचकर साथियों से एकत्रित संवेदना राशि प्रदान की। तथा संगठन द्वारा शोक संवेदना पुष्प योजना को आगे बढ़ाया।प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष लुकेश राम साहू ने बताया कि हमारी यह योजना जब से संगठन अस्तित्व में आया है तब से निरंतर जारी है,और संगठन की कोशिश रहती है कि हम इस योजना के माध्यम से विषम परिस्थितियों में हमारे साथियों के साथ खड़ा रहकर उन्हें संबल प्रदान कर पाते है।साथ ही कहा कि विभाग की ओर से जो भी अन्य सुविधाएं प्राप्त होती है उनके लिए संगठन की ओर से विशेष प्रयास करेंगे जिससे उनके सभी लंबित देयक व स्वत्वों का शीघ्रता से भुगतान हो सके।संगठन के सदस्यों के प्रति आभार मानते हुए उन्होंने अपील की है कि इसी तरीके से आप सबके सहयोग से यह योजना निरंतर जारी रहनी चाहिए,और इसमें हम सबको अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना चाहिए ताकि हम एक दूसरे के काम आ सके। इस अवसर पर रोहिणी साहू के साथ साथ उनके मामाजी मनोज कुमार साहू,फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता हुलेश चंद्राकर, कोषाध्यक्ष फालेश्वर कुर्रे,सहसचिव शंकर दास मानिकपुरी,महिला प्रकोष्ठ सदस्य शिप्रा कन्नौजे, किरण साहू,मंजुलता साहू,वरिष्ठ सदस्य देवनाथ साहू , थानेश्वर कश्यप,ख़ुमेश्वर साहू, कामेश्वर साहू, खेमचंद देशलहरे एवं परिजन उपस्थित थे।
