
घनश्याम साहू(thechhattisgarhnews)
(योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ थीम पर आधारित आयोजन)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पी एम श्री के वि कुरूद में दिनांक 21 जून 2025 को योग महाकुंभ का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “Yoga for One Earth, One Health” रही, जिसे विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बड़े उत्साह से अपनाया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का लाइव संबोधन एवं योग प्रदर्शन कार्यक्रम सामूहिक रूप से देखा। प्रधानमंत्री जी के संदेश ने विद्यार्थियों में योग के प्रति जागरूकता और उत्साह को और अधिक बढ़ाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में योगाचार्य तामेश्वर साहू तथा उनके सहयोगी योगाचार्य नरेंद्र कुमार साहू (आर्ट ऑफ लिविंग संस्था से) पधारे। विद्यालय की प्राचार्य महोदया ग्लोरिया मिंज द्वारा उनका पुष्पगुच्छ व पारंपरिक गमछा भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। योगाचार्यद्वय ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को विभिन्न योगासनों और ध्यान मुद्राओं का अभ्यास कराया एवं उनके शारीरिक और मानसिक लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। विद्यार्थियों ने ध्यानपूर्वक भाग लिया और योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा ली।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्राचार्या ग्लोरिया मिंज ने अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में योग को जीवन शैली का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक संतुलन का माध्यम है। योग से विद्यार्थियों में अनुशासन, एकाग्रता और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है, जो उनके संपूर्ण विकास में सहायक होता है।कार्यक्रम का समापन दिव्या साहू द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों , योग प्रशिक्षकों ,प्राचार्य महोदया , शिक्षकगण एवं छात्रों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
