
घनश्याम साहू(thechhattisgarhnews)
कुरूद ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम बंजारी भाटापारा के सुनील कुमार पिता नारायण सिंह का चयन बीएसएफ में हुआ है जिससे परिजनों एवं ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है। सुमीत फोर्स में जाने की तैयारी बड़ी जोरों से कर रहा था मेहनत सफल होते परिवारजनों दोस्तों में खुशी की लहर दौड़ आयी थी। आज सुनील के घर ट्रेनिंग के लिये ग्वालियर जाने के समय में मित्र और ग्रामीणों की भीड़ उन्हे विदाई देनें पहुंची।

इस उपलक्ष्य में भाजपा के युवा नेता कमलेश चंद्राकर, बंजारी सरपंच तुलारामपाल, पुर्व सरपंच कुलेश्वर चंद्राकर, उपसरपंच यशवंत, रामलाल साहू, माधोरम, सोमप्रकाश, लेखराम, ओंकार यादव, हजारी, रामनाथ, भागवत, चिंता निषाद, जवाहरलाल, जीवनलाल, नरसिंग, तोमन, रविंद्र पटेल, भूपेंद्र जांगड़े छबिलाल एवं मित्रगण डेविड कुमार, गोविंद पुस्कर, भरत, नीरज, योगेश, द्रोण, लोकनाथ, धर्मेंद्र, लक्की, धनेंद्र, भोजराम, समीर आदि ने उन्हें नम आंखो से विदाई देकर उत्साहवर्धन किया। उनके उज्वल भविष्य की कामना किया।

