कुरुद में वृहताकार एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के अध्यक्षों ने शपथ ग्रहण मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अजय चंद्राकर शामिल हुए।

घनश्याम साहू

गुरुवार को पुराना मंडी प्रागण में वृहताकार एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के प्राधिकृत अधिकारी (अध्यक्षो) का शपथग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सहकारिता आंदोलन के माध्यम से देश के नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसके लिए अनेक योजनाएं संचालित कर कृषि के साथ साथ इनके सहायक क्षेत्रो के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम कर रही है।

उन्होंने आगे कहा कि, पीएम मोदी ने इसके लिए अलग मंत्रालय का गठन कर किसानों के उत्थान की सोच प्रकट की। जिसका ही परिणाम है कि कुरुद विधानसभा क्षेत्र में कृषि सहायक उद्योगों को गति देने यहां 2 करोड़ 95 लाख रु. की स्वीकृति है। जिसमे विस्तार होना अभी बांकी है। समारोह को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, सहकारिता नेता निर्मल चंद्राकर ने भी संबोधित किया।

विधायक ने आगे कहा कि क्षेत्र ने दादागिरी और फर्जी तरीके से चुनाव लड़ने वाले लोगों का दौर भी देखा है। शुगर फैक्ट्री का झांसा देकर जमीन हड़पने की कोशिश किसने की थी सब जानते हैं। हमने रोजगार के अवसर बढ़ाने बगौद में फूडपार्क की स्थापना की। विस के विभिन्न ग्रामो में औद्योगिक पार्क स्थापित करने जमीन भी चिन्हांकित किये लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने वहां तालाब और गौठान बनाकर नंबर बढ़ाने का काम किया गया। श्री चन्द्राकर ने सहकारिता जगत में दाऊ गंगाप्रसाद एवं प्रवीण चंद्राकर के योगदान को याद करते हुए कहा कि हमने कॉपरेटिव सेक्टर में शुरू से ही काम जिसके तहत एलाइट सेक्टर को मजबूत कर इससे जुड़े लोगों की आय बढाने मिल्क रुट, चिलिंग प्लांट, हथकरघा, मछली पालन, कृषि, उद्यानिकी जैसे क्षेत्र में अवसर उपलब्ध कराने की मुहिम जारी है।

अपने दिल्ली दौरे का उल्लेख करते हुए विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि, देश और प्रदेश के बजट सत्र से पहले मैंने कई केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर अपने क्षेत्र की समस्या बता उसके निदान का आग्रह किया। उन्होंने अपने आलोचकों से कहा कि, आप अपना काम करते रहे, लेकिन हमारे इन प्रयासों से आगे चलकर आपके बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा।रोजगार मूलक शिक्षा और औद्योगिक विकास से ही क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा किया जा सकता है। मैं निरंतर इसी प्रयास में लगा हुआ हूँ। सहकारिता क्रांति को सुरक्षित हाथों में बनाये रखने उन्होंने क्षमतावान लोगो को सहकारिता के क्षेत्र में आगे आकर काम करने का आव्हान किया।

इन 36 अध्यक्षों ने ली शपथ

वृहताकार एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति अंतर्गत कुरुद विधानसभा के कुल 36 अध्यक्षगणों ने शपथ ली. जिसमें प्रभात बैस कुरुद, आदर्श चंद्राकर भांठागांव, चैनसिंह साहू गाड़ाडीह, बुधारू राम साहू कोडेबोड़, रामकुमार साहू चर्रा, पंकज सिन्हा सेमरा बी, कुलेश्वर चंद्राकर बगौद, रामस्वरूप साहू भखारा, नवीन गांधी मड़ेली, छत्रपाल बैस कोसमर्रा, कामता साहू अंवरी, नरेन्द्र ध्रुवंशी दर्रा, निराला साहू बगदेही, टेमन बंजारे थूहा, चंद्रप्रकाश साहू सिवनीकला, थानेश्वर साहू कुहकुहा, खुबलाल साहू, मंदरौद, विकास साहू कातलबोड़, घनश्याम साहू मौरीकला, अलखराम साहू कचना, सतीश जैन रामपुर, टुमेंद्र साहू गुदगुदा, ढालचंद्र साहू जी-जामगांव, नंदकुमार साहू गातापार, जीवन साहू दरबा, हेमंत साहू करगा, रामखिलावन साहू चिंवरी, दिलीप चक्रधारी कोकडी, भोलाराम साहू जुगदेही, चैनेश्वर साहू परखंदा, डारेंद्र साहू चंदना, हेमन्त साहू भेंडरी, संतोष सोनी मेघा, गोपाल राम साहू करेली बड़ी, राम आसरु साहू कुंडेल, एवं राजेश कुमार साहू खिसोरा शामिल है।
ये वरिष्ठ रहे उपस्थित
इस अवसर पर नारायण गिरी गोस्वामी, भीमदेव साहू, विरेन्द्र साहू, ज्योति चन्द्राकर, गौकरण साहू, पुष्पलता देवांगन, श्याम साहू, भानू चन्द्राकर, कृष्णकांत साहू, आनंद यदु, पुष्पेन्द्र साहू, होरीलाल साहू, लोकेश्वर सिन्हा, झागेश्वर ध्रुव, दीपक बैस, मालकराम साहू ओसाराम साहू बतौर अतिथि के अलावा टिकेश साहू, थानेश्वर तारक, विक्रम बंजारे, सीओ जितेंद नंदा, टिकेंद्र बैस प्रबंधक, चंद्रकुमार साहू, त्रिलोचन बाँसकर समेत भाजपा नेता और कार्यकर्ता, सहकारिता से जुड़े लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!